Sidhu Moosewala: मूसेवाला का एक हत्यारोपी लाया गया भारत, लारेंस बिश्नोई का भांजा है सचिन थापन
₹64.73

गैंगस्टर सचिन थापन जिसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश रची थी को भारत लाया जा रहा है | इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा का इन्तेजाम किया हुआ और स्पेशल सेल टीम गैंगस्टर को लेकर पहुंची | सचिन अजरबैजान में छुपा हुआ था | सुरक्षा एजेंसियों की टीम भी उसे भारत लाने के लिए अजरबैजान पहुंची थी।
सचिन गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा है और दोनों ही मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड थे | हत्या के कुछ टाइम पहले ही सचिन अपने दुसरे मामा अनमोल बिश्नोई के साथ फर्जी पार्सपोर्ट पर विदेश भाग गया|
गैंगस्टर सचिन का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था। इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा था।
उसका नाम मूसेवाला हत्याकांड की FIR और चार्जशीट दोनों में शामिल है।
ये भी बताया जा रहा सचिन ने एक दुबई से सम्बन्धित दिल्ली के कारोबारी से 50 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी। वही सचिन थापन की टी-10 टीम के मालिक से 50 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग भी काफी चर्चा में रही थी। इसी मामले में सचिन को पकड़ा गया है।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 की शाम को मानसा के गांव जवाहरके में 6 शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
वही पंजाब पुलिस सचिन को पंजाब लाने की कोशिश कर रही है और उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करेगी |
वही सुरक्षा एजेंसियां अब गोल्डी बराड़ के पीछे और उसे गिरफ्तार कर भारत लाने की कोशिश कर रही है |