News Update: #AakarshanUppal पत्रकार के समर्थन में साक्षी जोशी ने फेसबुक पर लिखा लम्बा लेख लेकिन क्यों“Times Now” पर खड़े किये सवाल ?
₹64.73
News Update : हरियाणा से पत्रकार आकर्षण उप्पल की गिरफ्तारी के बाद कई राजनेता व् नेताओं के बयान आये | कई पत्रकार संघों ने भी इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताया | वही कई बड़े -बड़े पत्रकार भी अब आकर्षण उप्पल की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े कर रहे है |
पत्रकार साक्षी जोशी अपनी फेसबुक पेज पर लिखती है, “आज फिर एक पत्रकार को अपना काम करने से रोकने और गिरफ्तार करने की घटना सामने आई
इस बार बीजेपी शासित राज्य हरियाणा से जहां स्वतंत्र पत्रकार आकर्षण उप्पल को मनोहर लाल खट्टर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिर्फ़ इस लिए कि उन्होंने जनता के सरोकार का मुद्दा अपने चैनल पर दिखाते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी तहसीलदार से दो टूक सवाल कर डाले।
ये शर्मनाक घटना है लेकिन अब गोदी मीडिया शांत रहेगा। विनीत जैन का Times Now कोई सवाल नहीं उठाएगा
नाविका कुमार कोई ट्वीट तक नहीं करेंगी, उसके एंजेंडाधारी एंकर मस्त चिल मार रहे होंगे, दूसरे चैनलों के सभी गोदी एंकर आँख , कान, मुँह सब बंद कर फिर पापा की परियाँ और परे बने घूम रहे होंगे
फिर चीख चीख कर कहते हैं Press Freedom Index में 180 देशों में 161वें स्थान पर पहुँचाना अंतर्राष्ट्रीय साज़िश है और भारत पर प्रहार
और लोकतंत्र कहीं दूर से देखकर खुद पर तरस खा रहा होगा” |