Sahara का रिफंड डेढ़ महीने में आ जाएगा, पोर्टल पर खुद करें अप्लाई, नहीं है एजेंट की जरूरत
₹64.73
Sahara Refund Portal : कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार सहारा इंडिया (Sahara India) में अपनी गाढ़ी कमाई इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को राहत मिली है.
सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस करने के लिए Sahara Refund Portal लॉन्च कर दिया है.
इसके जरिए पैसों की वापसी बेहद आसान होगी और 45 दिनों में आप अपना फंसा हुआ पैसा निकाल सकेंगे.
इस प्रक्रिया के लिए आपको किसी एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि घर बैठ लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन से ही आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
पहले बता देते हैं सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के बारे में जिसके जरिए ये संभव होगा. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने इसे लॉन्च किया था.
इसके तहत शुरुआत सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करीब 4 करोड़ ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है.
सरकार ने रिफंड होने वाले पैसों पर 10,000 रुपये का कैप लगाया है.
यानी पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई जाएगी, जिनका इन्वेस्टमेंट 10,000 रुपये है.
यही नहीं जिन निवेशकों का बड़ा अमाउंट जमा है, तो उनके कुल इन्वेस्टमेंट में से भी उन्हें 10,000 रुपये तक ही लौटाए जा सकते हैं.
इस तरह 5,000 करोड़ रुपये की रकम लौटाने की तैयारी की गई है.
Sahara Refund Portal के जरिए अपनी जमा राशि को वापस पाने का तरीका बिल्कुल आसान है और इसके लिए न तो कोई फीस देनी होगी और न ही किसी एजेंट की मदद लेनी होगी.
निवेशक खुद से इस पोर्टल पर लॉगिन करके अपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते हैं और वेरिफिकेशन के बाद पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी.
पैसों की वापसी का ये पूरा प्रोसेस 45 दिनों में पूरा होगा.
दरअसल, अप्लाई किए जाने के बाद इसके बाद सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज Sahara Group की समितियों द्वारा 30 दिन में वेरिफाई किए जाएंगे
और ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए उन निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा.
आइए जानते हैं इसका प्रोसेस...
1- निवेशक को https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
2- होमपेज खुलने पर इन्वेस्टर 'जमाकर्ता पंजीकरण' ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक कर दें.
3- अब नए पेज पर अपना Aadhaar नंबर डालें और रजिर्स्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
4- इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और OTP प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक कर दें.
5- ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर दें.
6- इस तरह आपकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा, उसके बाद फिर होमपेज पर आएं.
7- Login करने के लिए आपको 'जमाकर्ता लॉगिन' ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
8- यहां आपको अपने आधार नंबर के आखिरी के चार अंक डालकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
9- फिर कैप्चा कोड भरकर ओटीपी प्राप्त करें विकल्प को चुनना होगा, अब मोबाइल पर आए OTP को भरें.
10- नया पेज खुलने पर आप यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें.11-
11- इसके बाद अपने Bank क नाम और जन्मतिथि (DOB) दिखेगी, फिर यहां से डिपॉजिट सर्टिफिकेट फॉर्म पर जाएं.
12- अब क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा, जिसमें को-ऑपरेटिव सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि दर्ज करें.
13- आपके द्वारा दर्ज की गई सारी जानकारियां वेरिफाइड होने के बाद पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड कर लें.
14- इस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और साइन करें, फिर इसे स्कैन करके अपलोड कर दें.
15- अपलोड होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जाएगा.
16- कन्फर्मेंशन मैसेज आने के बाद 45 दिनों में आपके खाते में रिफंड की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.