News Update: गहलोत सरकार का राजस्थान की महिलाओं के लिए एक और तोहफा, पढ़े इस खबर में –
₹64.73
May 26, 2023, 11:08 IST


News update: राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को लुभाने के लिए हर सम्भव प्रयास में लगी हुई है |
जहाँ राजस्थान सरकार ने पहले पुरानी पेंशन बहाल करने और सिलिंडर पर सब्सिडी देने को घोषणा की थी | उसके बाद अब महिलों को भी बसों में आधी टिकेट के पैसे देने होंगे |
बजट के एलान के मुताबिक यह सुविधा महिलाओं को अब तक सिर्फ साधारण बसों में मिल रही थी लेकिन अब यह सुविधा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की हर बस में मिलेगी।पहले वॉल्वो बसों में महिलाओं को 30 % ही छुट मिलती थी लेकिन अब राजस्थान की सभी साधारण और लक्ज़री बसों में यह छुट मिलेगी |