राहुल गाँधी की जल्द शुरू होगी "भारत जोड़ो यात्रा-2"

₹64.73
राहुल गाँधी की जल्द शुरू होगी  "भारत जोड़ो यात्रा-2"

अगले लोकसभा से पहले कांग्रेस पूर्वांचल पर फॉक्स करने के लिए "भारत जोड़ो यात्रा" का दूसरा शुरू करने जा रही है | 

"भारत जोड़ो यात्रा" के पहले चरण में राहुल गाँधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा की थी | इस चरण में अरुणाचल से लेकर 
2 अक्टूबर से फिर से शुरू होने वाली है| 

गुजरात के पोरबंदर से शुरू होने वाली इस यात्रा में 5 से 10 दिन रहने वाले है | इसयात्रा में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत यूपी के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

इस यात्रा में गुजरात के साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश से होते हुए उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेगी | 

हालांकि, अभी यूपी के फाइनल रूट पर मुहर नहीं लग पाई है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में इस बारे में ऑफिशियल जानकारी पार्टी नेतृत्व की तरफ से जारी कर दी जाएगी। यूपी के बाद यात्रा बिहार, बंगाल, असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड पर जाकर समाप्त होगी।

इस यात्रा के आगामी चुनाव के मद्देनजर अहम तरीके से देखा जा रहा है| 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now