News Update: राघव चड्ढा ने सगाई वाले दिन किया ट्विट, प्रियंका चोपड़ा दिखी दिल्ली एअरपोर्ट पर
₹64.73


News Update: 13 मई का दिन कईयों के लिए खास बन चुका है | कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में हासिल करने से जश्न मान रही है तो बीजेपी उत्तरप्रदेश में निकाय चुनावों में जीत हासिल कर अपने आपको संतुष्ट करने में लगी हुई है |
वही आम आदमी पार्टी जालंधर लोकसभा सीट की जीत में डूबी हुई है |
ऐसे में पार्टी की जीत के साथ एक जीत का और जश्न मना रहे है | आज उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के साथ सगाई दिल्ली में हो रही है | दोनों ही चेहरे किसी परिचय के मोहताज नहीं है |
इतने ख़ुशी के माहौल में राघव चड्डा ने ट्विट किया,“नांके जालंधर वालें ने अज दा दिन मेरे लायी होर वी स्पेशल बना दित्ता
मेरे नानके #जालंधर ने इस दिन को मेरे लिए और भी खास और यादगार बना दिया है”
वही अपनी कजन बहन की सगाई से पहले प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली एअरपोर्ट से निकले हुए नजर आई |
Parineeti-Raghav Engagement Update: अफवाहों के बाद आज कर रहे है परिणीती और राघव सगाई, बनेंगे एक दूजे के हमसफर, पढ़े पूरी खबर–