पंजाब में पेट्रोल-डीजल होगा महंगा, भगवंत मान सरकार ने बढ़ाया वैट रात 12 बजे से लागू हुई बढ़ी कीमतें
₹64.73


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जैसे ही इजाफा होता है आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है |
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम आदमी की जेब पर ही कटौती कर दी है | पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए वैट बढ़ा दिया है और बढ़ी हुई कीमते रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।
सरकार के इस फैसले की भनक किसी को नहीं लगी। सूत्रों के मुताबिक कल मानसा में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई।
पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8% की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा हुआ है। जबकि डीजल वैट दर में 1.13% बढ़ोतरी से 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
इस दर में 10% सरचार्ज भी शामिल है।
पंजाब में कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट के दाम घटाए थे। इसके बाद पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 10 रुपए और डीजल के दाम प्रति लीटर 5 रुपए कम हुए थे।
अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियाँ पंजाब सरकार को इस मुद्दे पर घेरने के लिए तैयार बैठी और आम आदमी पार्टी की सरकार को आम आदमी विरोधी सरकार बता रही है |