Pollution War: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर खट्टर-केजरीवाल आमने सामने, मनोहर ने ट्विट कर दी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सलाह

₹64.73
Pollution War: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर खट्टर-केजरीवाल आमने सामने, मनोहर ने ट्विट कर दी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सलाह 

Pollution War: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं। मनोहर लाल ने केजरीवाल के द्वारा किए गए X पर पलटवार करते हुए लिखा है कि म्हारा धाकड़ हरियाणा है। हम हर योजना के कार्यान्वयन के लिए सक्षम हैं। सीएम ने लिखा है कि दिल्ली में प्रदूषण की जिम्मेदारी लेते हुए नागरिकों की रक्षा कीजिए। इस संकट के समय में दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में घूमकर चुनाव प्रचार करना आपकी गैर जिम्मेदारी का परिचय है।

अगर दिल्ली का शासन चलाने में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा, आप की मदद करने में हमें भी बड़ी खुशी होगी।

केजरीवाल ने तीर्थ यात्रा को लेकर जताई थी खुशी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल रोहतक दौरे के तुरंत बाद X पर लिखा था कि “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं।

हमें खुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीख कर काम करने की कोशिश कर रही है। खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ आए तो तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी खुशी होगी।

यहां से शुरू हुआ पलटवार
हरियाणा के सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करनाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तीर्थ योजना का शुभारंभ किया था, इसके बाद सीएम ने X पर इस योजना का जिक्र करते हुए लिखा था कि अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार रेलवे यात्रा मुफ्त करवाएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' बनाई है, निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now