राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह का आयोजन, प्रधानमंत्री लेंगे हिस्सा
₹64.73

Prime Minister Narendra Modi आज अपराह्न 12 बजे नौवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे| समारोह यहां प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा| यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी|
उनके कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश के कलात्मक और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को बरकरार रखने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के दृढ़ समर्थक रहे हैं| इस दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाना शुरू किया|
Prime Minister @narendramodi to participate in #NationalHandloomDay celebration
— PIB India (@PIB_India) August 6, 2023
➡️ PM to launch the e-portal of “भारतीय वस्त्र एवं शिल्प कोष”, a Repository of Textiles & Crafts
🗓️ August 7, 2023
🕛12:00 PM
📍 Pragati Maidan, New Delhi pic.twitter.com/7c8Fbl5bXf
इस तरह का पहला उत्सव 2015 में सात अगस्त को आयोजित किया गया था| इस तारीख को विशेष रूप से स्वदेशी आंदोलन के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में चुना गया था| स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत के लिए सात अगस्त 1905 की तिथि महत्वपूर्ण है|
पीएमओ के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री भारतीय वस्त्र एवं शिल्प कोष ई-पोर्टल भी लॉन्च करेंगे| इसे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने तैयार किया है| समारोह में 3000 से अधिक हथकरघा, खादी बुनकर, कारीगर और कपड़ा और एमएसएमई क्षेत्रों के हितधारक भाग लेंगे|
यह देशभर में हथकरघा समूहों, निफ्ट परिसरों, बुनकर सेवा केंद्रों, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम, हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद, केवीआईसी संस्थानों और विभिन्न राज्य हथकरघा विभागों को सशक्त मंच प्रदान करेगा|