Petrol-Diesel Pipeline Leak: 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन’ की पाइप लाइन में चोरों ने लगाई सेंध, लीक की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा

₹64.73
Petrol-Diesel Pipeline Leak: 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन’ की पाइप लाइन में चोरों ने लगाई सेंध, लीक की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा  

Petrol-Diesel Pipelien Leak:  दिल्ली के द्वारका पोचनपुर गांव इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड' की अंडरग्राउंड पाइपलाइन में सेंध लगाकर पेट्रोल और डीजल की चोरी हो रही थी। शातिर चोर पाइपलाइन से 40 मीटर दूर स्थित एक खाली प्लॉट से पाइपलाइन तक 15 फीट नीचे गहराई से 40 मीटर की सुरंग बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। 
हैरानी वाली बात ये है कि सुरंग के अंदर दम न गुटे इसके लिए चोरों ने ऑक्सीजन की पाइपलाइन का भी इंतजाम कर रखा था। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब इंडियन ऑयल के अधिकारी बिजवासन स्थित इंडियन ऑयल डिपो से मथुरा से जालंधर तक जाने वाली अंडरग्राउंड पाइपलाइन का निरीक्षण कर रहे थे।
पोचनपुर स्थित अंडरग्राउंड पाइपलाइन से मशीन में ड्रॉपिंग सिग्नल मिला। इसके बाद इंडियन ऑयल के कर्मचारियों ने खुदाई शुरू की। यहां उन्होंने देखा कि पाइपलाइन में छेद करके ऑन ऑफ करने वाले वॉल लगे हुए थे। ये वॉल प्लास्टिक के पाइप से जुड़े थे, जो एक सुरंग के माध्यम से बाहर जा रहे थे।
इसके बाद इंडियन ऑयल के कर्मचारी प्लास्टिक के पाइपलाइन का पीछा करते हुए सुरंग के अंदर गए। यह सुरंग लगभग 40 मीटर दूर स्थित एक खाली प्लॉट पर निकल रही थी। चोरों ने इसी खाली प्लाट में 15 फीट की गहराई पर सुरंग बनाकर सेंध लगाई थी।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
इसके बाद इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने द्वारका एटीएस के साथ मिलकर जांच शुरू की और एक आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान खाली प्लॉट के मालिक 52 साल के राकेश उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
वो पोचनपुर गांव का ही निवासी है। उससे पूछताछ करने पर चोरी के मामले का खुलासा हुआ। हालांकि, इस वारदात में आरोपी के साथ कितने लोग शामिल थे, ये लोग कब से पेट्रोल और डीजल की चोरी कर रहे थे और अब तक कुल कितनी कीमत के पेट्रोल और डीजल की चोरी हो चुकी है इन सब बातों की पुलिस जांच कर रही है।
इलाके में हो सकता था ब्लास्ट- सहायक प्रबंधक
पुलिस को मौके से चोरी में उपयोग किए गए उपकरण भी बरामद हुए हैं। इसमें 40 मीटर, 62 मीटर और 35 मीटर की तीन पाइप, छोटे-बड़े 2 ब्लोअर, 1 गैंती, 1 लोहे का सब्बल, 2 स्पैनर और 2 रिंच,  2-डी ब्लाइंड और 5 नट, 2 बक्से एपॉक्सी हार्डनर, 1 आरा, 1 बंदूक, 1 लकड़ी की सीढ़ी और 1 तिरपाल बरामद हुआ है। 
फिलहाल द्वारका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इंडियन ऑयल डिपो बृजवासन सहायक प्रबंधक अभिषेक कशोधन ने बताया कि चोरी का प्रेसर ड्राप से पता चला। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें चोरी हुई वो मथुरा-जालंधर की लाइन है। इससे उत्तर भारत में तेल जाता है। इससे इलाके में ब्लास्ट भी हो सकता था और आग भी लग सकती थी।
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now