7th Pay Commission: सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की कर दी मौज, फिर बढ़ाया महंगाई भत्ता

₹64.73
7th Pay Commission: सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की कर दी मौज, फिर बढ़ाया महंगाई भत्ता
7th Pay Commission: सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की कर दी मौज, फिर बढ़ाया महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों इस साल कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रही है इसी साल जनवरी में 3 % बढे भत्ते के बाद एक बार फिर से महंगाई भत्ते सहित कई भत्तों में बढ़ोतरी की है |

सरकार ने महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी कर दिया है | एक्सपर्ट्स के अनुसार DA अगर बढ़ता है तो इसका असर TA यानी ट्रेवल अलाउंस पर भी पड़ेगा |

READ ALSO : Twitter News Update: ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, नए सीईओ का ऐलान !

केन्द्रीय कर्मचारी अब जुलाई महीने का इन्तजार कर रहे है जब इन्हें बढे हुए भत्ते सीधे इनके खातों में मिलेंगे | दुसरे अलाउंस बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल आयेगे व इसका फायदा कर्मचारियों को पेंशन में भी मिलेगा |

कर्मचारियों के हर महीने के  प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्‍युटी भी बढ़ जाएगी. इन दोनों कंपोनेंट की गणना Basic+DA से होती है और  अगर DA बढ़ेगा तो PF, ग्रेच्युटी भी बढ़ जाएंगे| इसमें मंथली PF, ग्रेच्‍युटी अंश बढ़ेगा |

READ ALSO : CBSE Result Update: सीबीएसई ने जारी किया परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट  

केंद्र सरकार से पेंशन पाने वाले पेंशनर्स का Dearness Relief (DR) भी बढ़ जाएगा | यह  महंगाई भत्तेके साथ ही लिंक होता है| रिटायरमेंट के बाद यह डियरनेस रिलीफ के तौर पर मिलता है|  DR भी 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो सकता है| उनकी मंथली पेंशन बढ़कर आएगी|

जानकारों के अनुसार जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4 % बढ़ने के पुरे आसार है और कर्मचारियों को उसका फायदा कई तरह मिलने वाला है | मोदी सरकार के इस तोहफे से कर्मचारी भी काफी खुश नजर आ रहे है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now