Parliament Winter Session Live Updates: संसद में अडाणी और संभल हिंसा पर हंगामा: विपक्ष का प्रदर्शन, सपा-TMC रही दूर !
₹64.73
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं ने अडाणी मुद्दे और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इससे दूरी बनाए रखी।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra and MPs of INDIA bloc protest over Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/QrwPv1vnfi
— ANI (@ANI) December 3, 2024
रिजिजू का बयान: "बिना चर्चा के भी पास कर सकते हैं बिल"
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही बाधित करना देशहित और विपक्ष के हित में नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुमत है और बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करना हमें सही नहीं लगता।"
अडाणी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि किसी भारतीय के खिलाफ दूसरे देश में कोई कोर्ट का आदेश आता है, तो क्या इसे बार-बार संसद में चर्चा का मुद्दा बनाया जाएगा?
स्पीकर की बैठक के बाद भी हंगामा
सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में विपक्ष और सरकार के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलाने पर सहमति बनी थी। बावजूद इसके, मंगलवार को जैसे ही सदन शुरू हुआ, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
सपा और TMC की अलग भूमिका
- सपा ने उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा पर अपनी बात रखने का फैसला किया।
- TMC ने बांग्लादेश से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की मांग की।
13-14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर चर्चा होगी। 16 और 17 दिसंबर को यह चर्चा राज्यसभा में आयोजित होगी। साथ ही, संसद में जल्द पहला बिल पास किया जाएगा।
विपक्ष का प्रदर्शन और सरकार की रणनीति
प्रदर्शन के दौरान विपक्ष ने सरकार पर जनहित के मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। वहीं, सरकार ने विपक्ष को कार्यवाही बाधित करने के बजाय सत्र को सुचारु रूप से चलाने की अपील की।