भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

₹64.73
भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

होशियारपुर, ( ब्यूरो ) : भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत को होशियारपुर से पंजाब पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि पपलप्रीत सिंह ने ही अमृतपाल सिंह की पंजाब से भागने में मदद की थी। हालांकि अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई हैं। अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत सिंह का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से भी लिंक सामने आया था।

बता दे कि 1 अप्रैल को खबर आई थी कि अलगाववादी अमृतपाल के साथ साये की तरह चलने वाला पपलप्रीत उससे अलग हो चुका है। दोनों 28 मार्च को फगवाड़ा से होशियारपुर आए थे। शाम को जब कपूरथला जिले के रावलपिंडी पुलिस स्टेशन से पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो इनोवा में सवार चार लोगों ने होशियारपुर के मरनियां गांव में एक गुरुद्वारे के बाहर गाड़ी छोड़ दी और दीवार फांदकर फरार हो गए।

भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर ये भी हैं कि दोनों ने बदले अपने रास्ते
अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत दोनों ने अपने अपने रास्ते बदल लिये थे। 29 मार्च को चौकसी कम हुई तो अमृतपाल व पपलप्रीत थोड़ी दूरी बनाकर एक-एक कर निकले और पास ही स्थित खेतों के बीच के दो रास्तों से अलग हो गए। अमृतपाल अमृतसर की तरफ और पपलप्रीत फगवाड़ा की तरफ निकल गया। पुलिस को जब इसकी सीसीटीवी फुटेज मिली तो इसका पता चला।

पंजाब पुलिस ने अब तक की 353 गिरफ्तारियां
आपको बता दें कि ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह मामले के संबंध में पंजाब पुलिस ने 18 मार्च 2023 से कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने की धमकी देकर गिरफ्तार किए गए लोगों और उन लोगों के मामलों की जांच शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए कुल 353 लोगों में से अब तक 197 लोगों को रिहा किया जा चुका है। बहरहाल अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार रेड मार रही है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now