Srinagar Encounter : श्रीनगर एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
₹64.73
Dec 3, 2024, 10:40 IST

Srinagar Encounter : श्रीनगर के हरवान इलाके में दाचीगाम जंगल के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ सोमवार रात से जारी है। अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना ने सुरक्षा कारणों से दाचीगाम जंगल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
आतंकियों ने पहले की गोलीबारी
सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने हरवान के जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। भारी गोलीबारी के बीच एक आतंकी को ढेर कर दिया गया, जबकि अन्य आतंकियों की खोजबीन जारी है।
22 दिन में दूसरी मुठभेड़
यह क्षेत्र 10 नवंबर को भी मुठभेड़ का गवाह बना था, जब हरवान के जंगल में आतंकियों की मौजूदगी की खबर पर ऑपरेशन चलाया गया था। उस दौरान आतंकवादी भागने में सफल रहे थे।
पुलवामा से जुड़ा हरवान का जंगल
हरवान का जंगल साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के जंगलों से जुड़ा है। माना जा रहा है कि आतंकी त्राल के जंगलों से होकर हरवान पहुंचे थे। सुरक्षा एजेंसियां इस इलाके में आतंकियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।