Wrestlers Protest : पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तल्खी, दिल्ली पुलिस और सरकार को भेजा नोटिस, WFI चीफ पर यौन उत्पीड़न का है आरोप !

₹64.73
Wrestlers Protest : पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तल्खी, दिल्ली पुलिस और सरकार को भेजा नोटिस, WFI चीफ पर यौन उत्पीड़न का है आरोप !
Wrestlers Protest : पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तल्खी, दिल्ली पुलिस और सरकार को भेजा नोटिस, WFI चीफ पर यौन उत्पीड़न का है आरोप !

दिल्ली, 25 अप्रैल ( ब्यूरो ) : WFI चीफ पर यौन उत्पीड़न मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस और सरकार को नोटिस जारी किया है । बता दे कि विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग वाली पहलवानों की याचिका पर तलखी दिखाई हैं ।

पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और पीएस नरसिम्हन की पीठ ने मामले की सुनवाई की और इसे गंभीर मामला बताते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ल सरकार से एफआईआर दर्ज करने की खिलाड़ियों की मांग पर जवाब मांगा है। कोर्ट में 28 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी।

तीसरे दिन भी धरने पर खिलाड़ी
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने इसी साल जनवरी में मोर्चा खोला था। उस समय खेल मंत्रालय ने पहलवानों से बातचीत के बाद मैरी कॉम की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया था। इस समिति को आरोपों पर जांच के साथ ही कुश्ती संघ का रोज का काम भी देखना था।

हालांकि चार दिन पहले 21 अप्रैल को खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला और उसी दिन दिल्ली पुलिस में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर को लेकर शिकायत दी गई ।

खिलाड़ियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया । इसके बाद 23 अप्रैल को खिलाड़ी एक बार फिर से जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now