Nuh Violence: हरियाणा में धारा 144 लागू, नूंह हिंसा में गोली चलने से होमगार्ड की मौत

₹64.73
 Nuh Violence: हरियाणा में धारा 144 लागू, नूंह हिंसा में गोली चलने से होमगार्ड की मौत

मणिपुर के बाद हरियाणा के नूंह में सोमवार उस वक्त हालात खराब हो गए जब विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ  ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी |

पूरे चाकसी चौबंद के बावजूद नुहं आज जल रहा है | 
बताया जा रहा है कि  दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया।
भीड़ में से किसी ने गोली चलाई और एक होमगार्ड की मौत भी गई |


इस पुरे घटनाक्रम में दर्जनों लोगों सहित पुलिसवाले भी घायल हो गए। वही  मेवात के DSP सज्जन सिंह भी हालातों को काबू करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गये , उनके सिर में कई चोटें लगी है।

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है।

वही उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना तक को नहीं बक्शा। 

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार और कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में पुलिसकर्मी अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहे है | 

इससे पहले उपद्रवियों ने स्कूल बस में भी तोड़फोड़ की थी। बस में बच्चे थे या नहीं, ये अभी साफ नहीं हुआ है। 

कहा जा रहा है कि उपद्रवियों ने लूटपाट की भी कोशिश की है |

नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

यहीं नहीं यह उपद्रव मेवात ही नहीं बल्कि अपनी आग की लपते दूसरे जिलों में भी ले जा रहे है | यहां सोहना में हिंसा शुरू होते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। गुरुग्राम के DCP ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।

अभी भी नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में उपद्रवियों का गुट जमा हो गया है। जहां पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है।

भड़की हिंसा की चिंगारी मंदिरों तक भी पहुंच गई। उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की कोशिश की। नूंह सिटी में पलड़ी रोड श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में उपद्रवियों ने खूब तोड़फोड़ की।

बताया जा रहा है कि बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर के विरोध में स्थानीय लोगों में रोष था | मोनू मानेसर ने इस यात्रा में शामिल होने की बात कही थी |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now