Nuh Violence: नूंह हिंसा में जली डायल 112 की कई गाड़ियाँ, हीरो बाइक के शोरूम से चोरी हुई 200 से अधिक मोटरसाइकिल
₹64.73
नूंह में रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगा दी गई है । पूरे प्रदेश के सभी जिले अलर्ट मोड पर है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की रिपोर्ट ली है। प्रदेश के डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी नूंह के लिए रवाना हो गए।
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांति बहाली के बाद नुकसान का पूरा आंकलन किया जाएगा। मामले की जांच पूरी तह तक कराई जाएगी। देखा जाएगा कि हिंसा के होने के कारण सहित कमियों पर विस्तृत । हमने जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की मदद के लिए संपर्क किया है।
सीएम मनोहर लाल ने नूंह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहते हुए कहा कि वे सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करते है । दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर की 4 तहसीलों में भी इंटरनेट बंद करना पड़ गया |
नूंह व आसपास के इलाके में हालात सामान्य बने हुए हैं। अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां नूंह पहुँच चुकी हैं और 6 कंपनियां भी जल्दी ही पहुंचेंगी। #फरीदाबाद, #पलवल, #गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है, कहीं पर कर्फ़्यू नहीं लगाया गया है। कुछ ही देर में सोहना में पीस कमेटी की बैठक होगी।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 1, 2023
गुरुग्राम के सोहना, पटोदी और मानेसर में भी शांति बहाली के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कल शाम 6 बजे यहां अंबेडकर चौक सोहना में करीब 250 प्रदर्शनकारियों ने 5 गाड़ियां, एक ऑटो, एक दुकान और 4 खोखे फूंक दिए थे। वहां पथराव भी किया गया।
गुरुग्राम में रात करीब 12.10 बजे सेक्टर 57 की अंजुमन मस्जिद पर हमला किया गया था। इसमें एक की मौत हो गई। इसे देखते हुए गुरुग्राम सहित कई जिलों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं,रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है,इंटरनेट को बंद कर दिया है।
वही सरकार अब इस पूरी हिंसा में हुए आर्थिक हिंसा का आंकलन नहीं कर पा रही है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है |