हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद नोएडा पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर पर दर्ज किया केस
₹64.73
Updated: Jul 19, 2023, 14:31 IST
मोहब्बत में टूटकर या फिर जासूसी के जुनून में सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर तीन महीने गुजारने के बाद अब एटीएस की गिरफ्त में है। सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है।
वही नोएडा पुलिस ने भी ATS के बाद सीमा गुलाम हैदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है | पिछले कई दिनों से सुर्ख़ियों का हिस्सा रहे सीमा हैदर और सचिन की अब मुश्किलें बढ़ सकती है |
सचिन और नेत्रपाल पर भी दर्ज हुआ मुकदमा |
विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है | 120 B के तहत भी तीनों पर FIR दर्ज हुई है | नोएडा के रबूपुरा थाने में दर्ज मुकदमा किया गया है |