NO Confidence Motion: प्रधानमंत्री मोदी ने की थी ये भविष्यवाणी, आज होने जा रही है सच
₹64.73
कांग्रेस पार्टी अन्य दलों के साथ मिलकर आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है।
ऐसे समय में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर छाया हुआ है।
जी हां, यह वीडियो मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के पूरे होने के समय का है। अब उनका दूसरा कार्यकाल खत्म होने को आ रहा है | अगले साल लोकसभा के लिए चुनाव होने वाले है |
पीएम लोकसभा में अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए थे। उन्होंने कुछ समय पहले अपनी सरकार के खिलाफ पेश किए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर सुनाया था।
45 सेकेंड के वीडियो में उनका आक्रामक अंदाज महसूस किया जा सकता है और वीजेपी सांसदों में भी उर्जा दिखाई दे रही थी | उसी समय यानी आज से करीब पांच साल पहले ही पीएम ने भविष्यवाणी कर दी थी कि विपक्ष 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। आज वह बात सच साबित होने जा रही है।
संयोग की बात ये है कि वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लोकसभा में बैठे थे।
उन्होंने झट से कहा था कि यही अहंकार की बात है। तब मोदी ने आक्रामक लहजे में कहा था कि ये समर्पण भाव है, ये समर्पण भाव है।
कांग्रेस की तरफ उंगली करते हुए मोदी ने कहा था कि अहंकार का परिणाम है कि 400 से 40 हो गए और सेवा भाव का परिणाम है कि 2 से यहां आकर बैठ गए। आप कहां से कहां पहुंच गए। अरे, मिलावटी दुनिया में जीना पड़ रहा है।
जुलाई 2018 में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इसके समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे जबकि खिलाफ में 325 सांसदों ने वोट किया था।
आज फिर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगई ने उनके खिलाफ नो कांफिडेंस मोशन लोकसभा में फाइल किया है |