News update: आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात ....?
₹64.73
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है | इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जाने शुरू हो चुके है |
हालाँकि मुख्यमंत्री ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है और कहा कि वे तो 2 से 3 महीने में प्रधानमंत्री जी से मिलते ही रहते है | उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में बड़े कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को निमन्त्रण भी दिया है |
अरावली के सफारी पार्क का शिलान्यास हरियाणा की जनता प्रधानमंत्री के हाथों से देखना चाहती है और इसी का निमन्त्रण वे देकर आये है |
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से आज मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई समसामयिक विषयों पर चर्चा की। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Ek2zp2WzFO
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 11, 2023
साथ ही रेवाड़ी में AIIMS के शिलान्यास का भी प्रधानमंत्री जी को निमंत्रण दिया |
नई दिल्ली में स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की |