News Update: बैंक के काम निपटाने के लिए इन्तजार करते है इस दिन का तो हो जाए सावधान, बैंकों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव
₹64.73


News Update: बैंकिंग सिस्टम में अब बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है | अब आपको बैंकिंग के काम करवाने के लिए शनिवार को अपने कैलंडर से हटाना पड़ेगा |
सरकार अब सिर्फ पांच दिन ही बैंकों को खोलेगी | लेकिन अभी अब तक सिर्फ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद होते थे।
फाइव-डे वीक होने से बैंकों के कार्य करने के घंटों में भी बदलाव होगा |
इसके पीछे बड़ा कारण डिजिटल ट्रांजेक्शन में बढ़ावे के कारण को बताया जा रहा है |

बैंकिंग एक्सपर्ट्स की माने तो बताया जा रहा हैं कि सरकार लगातार बोल रही है कि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सहित डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है। ऐसे में कैश निकासी पर भी असर पड़ा है और लोग कैश कम खर्च भी कर रहे है |
यही वजह है कि बैंकों में अब फाइव-डे वीक की जरूरत ज्यादा महसूस होने लगी है। हालांकि बैंकों में फाइव-डे वीक की डिमांड काफी पहले से थी।
महीने के इन दो शनिवारों की भरपाई लिए कर्मचारियों को हर रोज 40 मिनट ज्यादा काम करना होगा |