New ExpressWay : अब दिल्ली -गुरुग्रामवासी आसानी से जा सकेंगे जयपुर , बन रहा है ये नया एक्सप्रेसवे रोड
₹64.73

New ExpressWay: गुरुग्राम में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। मिलेनियम सिटी की सड़कों के ढांचातंत्र को विस्तार के तहत गुरुगुग्राम-कोटपुतली-जयपुर एनएच-48 पर मानेसर एलिवेटेड का काम जल्द शुरू होगा। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल नेसोमवार को गुरुग्राम सहित राज्य के अन्य जिलों में बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। गुरुग्राम सेउपायुक्त निशांत कुमार यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव ने गुरुग्राम जिले से संबंधित मानेसर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे पर एचवीपीएन की 220 केवी एचटी लाइन की शिफ्टिंग और गांव
खेड़की माजरा के समीप राइट ऑफ वे तथा गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी मार्ग के अपग्रेडेशन के कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
डीसी ने बताया कि एनएच 48 के गुरुगुग्राम-कोटपुतली-जयपुर खंड पर मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से संबंधित कार्यशीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को जमीन की निशानदेही के निर्देश दे दिए गए हैं। गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी मार्गसेजुड़े कार्यजल्द पूरे होंगे उपायुक्त नेबताया कि गुरुगुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी मार्गके अपग्रेडेशन के कार्यके तहत वन विभाग सेसंबंधित कार्यजल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए वन विभाग तथा एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी हैऔर तय समय में कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इस अवसर पर डीएफओ राजीव तेजयान, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सेपरियोजना निदेशक धीरज सिंह और एचवीपीएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
‘मुंबई एक्सप्रेसवेपर एयरस्ट्रिप बनेंगी’
वहीं, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नेअधिकारियों को निर्देश दिए कि वेमुंबई-एक्सप्रेसवेपर नूंह और गुरुग्राम जिले मेंऔर दिल्ली-जम्मूकटरा एक्सप्रेसवेपर जींद एवं कैथल मेंनई एयरस्ट्रिप बनानेकी संभावनाएं तलाशें। इसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर 100-100 एकड़ जमीन का खाका तैयार करें। प्रदेश मेंड्रोन निर्माण हब बनाने की भी रूपरेखा बनाएं। वह विभागीय
अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। करनाल , भिवानी , नारनौल व पिंजौर में एयरस्ट्रिप पर हेंगर बनाए जाएंगे ।