Fire Accident: दिल्ली में बड़ा हादसा हाने से बचा, बच्चों के हस्पताल में लगी आग
₹64.73
Jun 9, 2023, 11:16 IST
Fire Accident:दिल्ली के वैशाली कोलोनी में आज शुक्रवार सुबह हडकम्प मच गया जब एक बच्चों के हॉस्पिटल में आग लग गई हालाँकि शुरूआती जानकारी में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नही मिली है |
सभी बच्चों को सुरक्षित दूसरे अस्पताल में भेज दिया |
जैसे ही बिल्डिंग के एक हिस्से में आग लगने धुँआ उठा तुरंत फायर ब्रिग्रेड को बुला लिया गया |
मौके पर 9 फायर ब्रिग्रेड पहुँच गई और आग पर काबू पा लिया गया था और सभी को बाहर सुरक्षित निकल लिया गया |
अंदर 20 नवजात शिशु थे जो अब सुरक्षित बताये जा रहे है | अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है |
डर गए थे परिजन: वहीं आग लगने की खबर से बच्चों के परिजन परेशान हो गए थे। अस्पताल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने उन्हें संभाला और हालात को कंट्रोल में किया।