Viral News: चंद हजार रुपयों की नौकरी करने वाली असिस्टेंट इंजिनियर हेमा मीणा आखिर क्यों है सुर्ख़ियों में, पढ़े पूरी खबर-
₹64.73
Viral News : आम आदमी जहाँ 30 हजार की नौकरी में इतनी महंगाई के दौर मुश्किल से घर के खर्चे निकल पाता है ऐसे में 30 हजार की सैलरी वाली इंजीनियर के यहां 7 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली | हेमा मीणा मध्यप्रदेश के हाउसरिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर है
भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर उनकी आय में 232% से ज़्यादा की संपत्ति का खुलासा किया | हेमा मीणा के घर में मोजूद सामान और उनके नाम निकली सम्पति को देख कर कोई भी नहीं कहेगा कि 30 वर्षीय हेमा संविदा पर नौकरी महज 30 हजार रूपये के लिए कर रही है |
हम और आप इतनी सम्पति होने के बाद ठाठ -बाठ से रहने के लिए सोचते है वही हेमा के छोटी सी नौकरी कर रही थी |
आइये जाने हेमा मीणा के बारे में –
नाम: हेमा मीणा (30)
पद: हाउसिंग Corp. में असिस्टेंट इंजीनियर
वेतन: 30 हजार/माह (संविदा)
संपत्ति: आय से 232% अधिक
1. भोपाल में 20 हजार वर्गफीट की जमीन पर लग्जरी हाउस।
2. कई शहरों में लग्जरी फार्म हाउस और प्रॉपर्टी।
3. पिट बुल और डोबर्मन समेत महंगी नस्लों के 100 से ज्यादा कुत्ते।
4. कुत्तों के लिए खाना बनाने वाली 2.5 लाख की मशीन।
5. महंगी और आयातित सिगरेट और शराब के संग्रह के साथ दो रेव पार्टी रूम।
6. थार, पिक अप वैन और टैंकर समेत 20 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां।
7. 97″ डिजिटल साइनेज टीवी का कोरिया से आयात किया गया, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है।
9. विभिन्न विदेशी नस्लों की 70 से अधिक गायें।
Read Also: 7th Pay Commission: सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की कर दी मौज, फिर बढ़ाया महंगाई भत्ता
इसके अलावा MP के जिलों में खेती की जमीनें, किसानी से जुड़ी मशीनें, रोटी बनाने की मशीन (2 लाख) सहित कई महंगे आइटम जब्त किये गये है | मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस के छापे के बाद हेमा मीणा को नौकरी से हटा दिया गया |