Mansoon Update: उत्तर काशी और कारगिल में फटा बादल, उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी
₹64.73

पहाड़ों में तेज बारिश का दौर जारी है और इस वजह से पहाड़ी इलाकों में काफी नुकसान भी हो रहा है । उत्तरकाशी और करगिल में 21 जुलाई की देर रात बादल फटने की घटना सामने आई। यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया और कई गाड़ियां दबे जाने की खबर सामने है। वहीं, स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। SDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात की गई हैं।
उधर, राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में भारी बारिश हुई है। जोधपुर की एक गली में पानी के तेज बहाव में बाइक, स्कूटी सवार बह गए। यहां 2 घंटे में 66.8 मिमी बारिश हुई।
वही IMD ने पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित हरियाणा और देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है |
वही तेलंगाना में अगले 24 घंटे काफी भारी बारिश के साथ चेतवानी जारी की है |