Mansoon Havoc : ज्यादा बारिश की वजह से हरियाणा में सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद, जारी हुआ नोटिस
₹64.73

Mansoon: ज्यादा बारिश की वजह से हरियाणा में सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद, जारी हुआ नोटिस
हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कल यानि सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। दरअसल हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कल से भारी बारिश हो रही है,जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
प्रदेश में रविवार को दिन भर जारी बारिश के बाद सोमवार को भी बरसात का पूर्वानुमान है। भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार 10 जुलाई को निजी व सरकारी स्कूलों (प्ले स्कूल सहित) में अवकाश रहेगा।
वही गुरुग्राम डी सी निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते जनहित में आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा, कॉर्पोरेट समूहों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
#Information | Due to the relentless downpour and the forecast of more rain tomorrow, all Government and Private schools in Gurugram district will remain closed for the safety and well-being of students and staff. pic.twitter.com/8TrXxXuzz1
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) July 9, 2023
वहीं राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत बारिश मुसीबत बन रही है| नदी-नाले उफान पर हैं, सड़कें डूबी हुई हैं| लोगों को लगातार भारी बरसात जारी है जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है| लोगों को घरों से निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
सडकें पूरी तरह से पानी से लबालब बह रही है वही बारिश भी थमने का नाम नही ले रही है | ट्रांसपोर्ट की सभी सुविधाएँ प्रभावित हुई है |