सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर केंद्र सरकार लगाएगी लगाम, ये तीन तरह की गेमिंग ऐप होंगी भारत में बैन..!
₹64.73
Jun 12, 2023, 19:36 IST


टिक टॉक के बाद अब सरकार सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर लगाम लगाने जा रही है ।
जंगली rummy, ड्रीम 11 जैसी ऐप जिसमे यूजर के वित्तीय ज़ोख़िम की संभावना है उनके लिये अब रूप रेखा तैयार की जा रही है ।
साथ ही ऐप्स जो नियमों का उल्लंघन कर रही है उन्हें बैन किया जा रहा है ।
तो अगर आप भी ऐसी ही किसी एप्प में इन्वेस्ट,सट्टा या ऑनलाइन गेमिंग के शिकार हो चुके है तो सावधान हो जाये क्योकि ऐसी ऐप कभी भी बंद हो सकती है ।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि तीन तरह की गेमिंग ऐप बंद होने जा रही है :
वह गेम जिसमे बेटिंग है
जो यूज़र के लिए जानलेवा हो
और जिसमें लत लगने संभावना हो ।
सरकार उपरोक्त आधार पर ऐसी ऐप्स को बैन कर देगी ।