Big Incident: मिजोरम में रेलवे पुल गिरने से बड़ा हादसा, 17 मजदूरों की मौत की खबर
₹64.73
Aug 23, 2023, 13:10 IST
![Big Incident: मिजोरम में रेलवे पुल गिरने से बड़ा हादसा, 17 मजदूरों की मौत की खबर](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/uploaded/96dd1f265bd3431e3859f96de58fe794.webp?width=823&height=450&resizemode=4)
Big Incident: मिजोरम में बुधवार को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई।
न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजधानी आइजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ है।
घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे।
यह पुल बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था।
मिजोरम के CM जोराम थांगा ने हादसे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
उन्होंने लिखा- प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने आइजोल रेलवे ओवर ब्रिज हादसे में मृत्कों के परिजनों को PMMRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।