Manipur Violence : मणिपुर में हालात नाजुक, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के हुए आदेश ! जानिए क्या है मामला

₹64.73
Manipur Violence : मणिपुर में हालात नाजुक, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के हुए आदेश ! जानिए क्या है मामला
Manipur Violence : मणिपुर में हालात नाजुक, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के हुए आदेश ! जानिए क्या है मामला

Manipur , 4 मई ( ब्यूरो ) : मणिपुर ( Manipur )में हालात नाजुक होते जा रहे है। राज्य हिंसा की आग में जल रहा है । बुधवार को भड़की हिंसा के बाद राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है ।

भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने हिंसाग्रस्त इलाकों से अब तक 7500 से अधिक नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है । जानकारी के अनुसार नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ।

हालांकि हिंसाग्रस्त माहौल को देखते हए सरकार ने कुछ इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं, जिसकी राज्यपाल ने दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के राज्य सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है ।

Manipur Violence : मणिपुर में हालात नाजुक, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के हुए आदेश ! जानिए क्या है मामला

इससे पहले हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई थी। राज्य में अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है ।

मणिपुर में असम राइफल्स की 34 और सेना की 9 कंपनियां तैनात हैं। इनके अलावा गृह मंत्रालय ने रैपिड एक्शन फोर्स की भी पांच कंपनियों को मणिपुर भेज दिया है।

राज्य में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि राज्य में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं, जिसमें असम राइफल्स, केंद्रीय पुलिस बल और सेना के जवान भी शामिल हैं।

बताया गया है कि राज्य में सुरक्षा और सामान्य स्थिति बनाने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से रैपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त कंपनियों को राज्य में भेजा गया है।

हिंडन एयर बेस से रैपिड एक्शन फोर्स के अतिरिक्त जवान वहां भेजे गए हैं।

वहीं इस बीच राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कुछ जगहों पर झड़प और तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।

ये घटनाएं हमारे समाज के दो वर्गों के बीच प्रचलित गलतफहमी का परिणाम हैं। राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रही है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now