Manipur Voilence: मणिपुर की घटना पर CJI हुए नाराज,जानें क्या कहा सरकार को
₹64.73
Jul 20, 2023, 11:16 IST
पूरे देश को शर्मसार करने वाली इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश DY चन्द्रचूड ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है |
उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना बर्दाश्त के बाहर, मणिपुर का वीडियो परेशान करने वाला है | सरकार को कार्रवाई के लिए वक्त देंगे, कार्रवाई नहीं हुई तो हम करेंगे| साथ ही सरकार बताये की अब तक इस हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने क्या अहम कदम उठाये है |
वही AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर की घटना की निंदा की |
उन्होंने कहा, "भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है"