Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा में शुरू हुआ इस्तीफे का दौर
₹64.73
मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है|
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की यह कहने पर आलोचना करते हुए कि महिलाओं को नग्न घुमाने के 'समान सैकड़ों मामले' हैं, शर्मा ने कहा कि मणिपुर की स्थिति ने 'भारत को बदनाम' किया है।
उन्होंने कहा, ''मैंने भारी मन से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है| मणिपुर की स्थिति ने भारत को बदनाम किया है|''
VIDEO | "I have resigned from BJP with a heavy heart. Manipur situation has defamed India," says BJP leader Vinod Sharma after resigning from the party over Manipur issue. pic.twitter.com/QUwhrG92Tx
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2023
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का भयावह वीडियो सामने आने के बाद से बीजेपी की राज्य सरकार और केंद्र निशाने पर है|
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष मणिपुर में हो रहे हिंसा की स्थिति पर संसद में प्रधानमंत्री मंत्री से बयान देने और उसके बाद इस पर पूर्ण चर्चा की मांग कर रहा है।
वही आज काले कपडे पहन कर विपक्ष ने मणिपुर पर संसद पर चर्चा न करने का विरोध जताया