Manipur News Update: मणिपुर का एक और बीभत्स फोटो वायरल, कमजोर दिल वाले दूर रहें इस खबर से
₹64.73
मणिपुर से लगातार हिंसा से जुडी कई डरावनी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है| एक के बाद एक ऐसी फोटो और वीडियो सामने आ रही है जिससे न सिर्फ आपकी रूह काँप उठेगी बल्कि मानवता से भी विश्वास उठ जायेगा |
पहले 2 महिलाओं की नग्न अवस्था में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वीडियो वायरल हो रही थी | वही आज एक और फोटो सामने आई है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी |
मई माह में चुराचांदपुर लंग्जा गांव के कुकी वॉलंटियर, डेविड थीक को मैतेई समुदाय की भीड़ ने गर्दन काट धड़ को उसके घर में फेंक दिया और सिर को बाड़े पर टांग दिया।
मणिपुर का एक और बीभत्स वीडियो/फोटो वायरल है।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 20, 2023
मई माह में चुराचांदपुर लंग्जा गांव के कुकी वॉलंटियर, डेविड थीक को मैतेई समुदाय की भीड़ ने गर्दन काट धड़ को उसके घर में फेंक दिया और सिर को बाड़े पर टांग दिया।
किसी TV चैनल ने कवर नहीं किया,सरकार भी चुप है। pic.twitter.com/oTTIE4S28L