पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, यहाँ से करें आवेदन

₹64.73
पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, यहाँ से करें आवेदन


केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई,2023 तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो, को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत:  बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में बांटा गया है।  दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपये की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। उसके उपरांत फाइनल सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी awards.gov.in  पर देखी जा सकती हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now