साेनाली फोगाट का विरोध देख मिलने पहुंचे कुलदीप बिश्‍नोई, अब दोनों मिलकर करेंगे आदमपुर का विकास

₹64.73
साेनाली फोगाट का विरोध देख मिलने पहुंचे कुलदीप बिश्‍नोई, अब दोनों मिलकर करेंगे आदमपुर का विकास

हिसार। हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्‍नोई के भाजपा ज्‍वाइन करने के बाद आदमपुर खो चुकी सोनाली फोगाट के हाथ फिर बाजी लगी है। कुलदीप बिश्‍नोई उनसे मिलने पहुंचे। सोनाली फोगाट के विरोध के चलते ऐसा हुआ है। सोनाली शुरू से ही कुलदीप बिश्‍नोई का विरोध करती नजर आई हैं और उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

कुलदीप के भाजपा में शामिल होने पर उन्‍होंने बधाई जरूर दे दी थी मगर सोशल मीडिया पर अभी भी तीखे पोस्‍ट कर रही थी। इसी के चलते कुलदीप बिश्‍नोई ने उनके साथ मिलकर बात करना उचित समझा है। अब सोनाली और कुलदीप बिश्‍नोई को लेकर यूजर्स की प्रतिकियाएं भी सामने आने लगी हैं।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने आदमपुर हलका में भाजपा नेताओं को अपने साथ लाने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी के तहत कुलदीप बिश्रोई वीरवार को अपने साथियों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर हलका से प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट से मिलने के लिए उनके ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने सोनाली फोगाट के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सोनाली फोगाट ने बताया कि कुलदीप बिश्रोई करीब दो घंटे तक उनके फार्म हाउस पर रहे और कई मुद्दों पर चर्चा की। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि अब दोनों एक ही पार्टी में हैं, इसलिए हमें मिलकर आदमपुर हलका में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है।

सोनाली फोगाट ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई के साथ उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने हलका सहित राजनीति के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और आदमपुर हलका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका काफी बेहतर तालमेल है।

इसके अलावा हलका में उन्होंने अपनी एक पकड़ बनाई है, जिसके चलते वो आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। कुलदीप बिश्‍नोई के भाजपा में आने पर उनके लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी मगर कुलदीप के उनके घर आने पर बैठक से बाजी हाथ लगी है।

साेनाली फोगाट का विरोध देख मिलने पहुंचे कुलदीप बिश्‍नोई, अब दोनों मिलकर करेंगे आदमपुर का विकास

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now