Kota Suicide Case: कोटा में लगातर स्टूडेंट सुसाइड मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, अब तक हो चुके 29 सुसाइड
₹64.73

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा में लगातर कर स्टूडेंट सुसाइड का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा. कोटा से आज फिर एक स्टूडेंट सुसाइड एक मामला सामने आया. 21 वर्षीय छात्रा निशा यादव कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी. आपको बता दें कि ये घटना तीन में दूसरी है और इस साल में स्टूडेंट सुसाइड का 29वां मामला है.
निशा यादव (21) उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की रहनी वाली थी और महावीर नगर प्रथम इलाके में एक हॉस्टल में रहती थी. बुधवार रात को छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. फिलहाल सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है, शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में ले जाया गया है.
निशा राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग लेकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. निशा के पिता 6 दिन कोटा रुककर 23 नवंबर को वापस लौटे थे. पिता का कहना है कि देर रात भी निशा का बात फोन पर हुई थी, लेकिन बाद में कमरे में फांसी लगा ली.
निशा के पिता ने बताया कि जब दोबारा फोन किया गया तो निशा ने फोन नहीं उठाया. लेकिन फिर पिता को शक हुआ तो उन्होंने रात 1 बजे हॉस्टल स्टाफ को फोन कर निशा से बात कराने को कहा. हॉस्टल स्टाफ के गेट बजाने पर निशा ने दरवाजा नहीं खोला.
स्टाफ ने हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी. जब गेट तोड़ा गया तो निशा फंदे पर लटकी हुई थी. इस हॉस्टल में 19 कमरे हैं और करीब 12 गर्ल्स स्टूडेंट्स यहां रहती हैं.
कोटा में सोमवार को नीट की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र ने सुसाइड किया था. इस साल में कोटा में छात्र आत्महत्या के मामलों हद पार कर दी है, क्योंकि इससे पहले इतने सुसाइड केस देखने को मिले थे.
इस साल अक्टूबर 2023 तक 27 स्टूडेंट सुसाइड मामले सामने आए थे, जो नवंबर में बढ़कर 29 हो गए हैं. कोटा में लगातार बढ़ रहे स्टूडेंट सुसाइड मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कई तरह के कदम उठाए हैं.