Karni Sena Presiden Murder Case Update: जानिए कौन है वो फौजी जिसने करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह पर चली गोली, मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित
₹64.73

Karni Sena Presiden Murder Case Update: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में 5 दिसंबर को उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें एक शूटर मकराना का रोहित और दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी नितिन फौजी है। नितिन अभी सेना में है। उसी ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी। इस हत्याकांड की जांच के लिए राजस्थान पुलिस ने एसआईटी भी गठित कर दी है।
बताया जा रहा है कि नितिन नवंबर में छुट्टी लेकर घर (महेंद्रगढ़) आया था। फिर वो चला गया। घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी कि नितिन कहां गया। जब गोगामेड़ी हत्याकांड का वीडियो आया तो परिवारवालों ने नितिन को पहचाना।
शूटर नितिन पंजाब की बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा के कॉन्टैक्ट में था। संपत नेहरा पर ही इस हत्याकांड की साजिश को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है। इसका पता चलने के बाद राजस्थान पुलिस ने हरियाणा में छापे मारे। साथ ही राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाशी चल रही है।
उधर, इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद बुलाया है। इसको लेकर प्रदेशभर में बाजार बंद हैं। जयपुर शहर में चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद करवा दिया गया है। प्राइवेट स्कूलों ने भी बंद को समर्थन दिया है।
नवंबर में छुट्टी पर आया था नितिन फौजी
सूत्रों के मुताबिक, नितिन फौजी सेना में है और महेंद्रगढ़ जिले के गांव दोंगड़ा जाट का रहने वाला है। वह नवंबर में ही छुट्टी पर आया था। इसके बाद 9 नवंबर को वह अपने घर से गाड़ी ठीक कराने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। उसके बाद से ही उसका परिजन से भी कोई संपर्क नहीं हो पाया। नितिन का नाम सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में सामने आने के बाद पुलिस ने भी यहां दबिश दी है।
पंजाब पुलिस ने 7 महीने पहले भेजा था नेहरा का इनपुट
हरियाणा में रेड करने पहुंची पुलिस टीम से यह भी पता चला कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बारे में 10 महीने पहले इनपुट मिला था। पंजाब पुलिस ने यह इनपुट राजस्थान पुलिस को भेजा था। इसमें बताया गया था कि बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा है। पंजाब पुलिस ने यहां तक बताया था कि उसने हत्या के लिए एक AK-47 तक का इंतजाम कर लिया है।
छुट्टी पर थे सुखदेव के 5 पर्सनल गार्ड सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की साजिश एक साल पहले सीकर में हुए राजू ठेहट हत्याकांड से मिलती-जुलती है। जिस तरह सेल्फी के बहाने करीब पहुंचे बदमाशों ने ठेहट की हत्या की थी, उसी तर्ज पर गोगामेड़ी मर्डर को अंजाम दिया गया। सुखदेव के करीब जाने के लिए शूटर दो साफे खरीदकर साथ लाए थे। पुलिस से सुरक्षा नहीं मिली तो उन्होंने खुद ही 6 निजी गार्ड तैनात कर रखे थे। आचार संहिता के कारण हथियार जमा होने से गोगामेड़ी ने 5 गार्ड को छुट्टी पर भेज दिया था।
DGP बोले- बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही
DGP उमेश मिश्रा ने बताया- राजस्थान पुलिस के घटना के बाद से एक्टिव हो गई है। बीकानेर सहित बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हरियाणा सहित पास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों को लेकर फीडबैक ले रही है। राजस्थान पुलिस ने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी पुलिस के साथ बदमाशों की फोटो शेयर की है। हालांकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई लीड नहीं मिली है।
एसआईटी गठित, अभियुक्तों पर ईनाम घोषित
डीजीपी ने हत्याकांड की जांच के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में एसआईटी का गठन किया है। दोनों अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और दोनों पर पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की छुट्टी रद्द कर बुलाया
डीजीपी ने घटना के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुला लिया है। उन्हें फोन कर जयपुर आने के लिए कहा गया। दिनेश एमएन ने जयपुर पहुंचने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। इधर, जयपुर कमिश्नरेट पुलिस समेत, एटीएस, एसओजी और सीआईडी की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुटी है।