Kanpur Tractor Trolley Accident: सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत !

₹64.73
Kanpur Tractor Trolley Accident: सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत !
Kanpur Tractor Trolley Accident: सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत !

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Accident) के जिले घाटमपुर Ghatampur में शनिवार (1 अक्टूबर) की रात भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जाताया है।

Kanpur Tractor Trolley Accident: सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत !

पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के साथ प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अनुग्रह राशि के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जबकि घायलों को पचास हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे.

Kanpur Tractor Trolley Accident: सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत !

राष्ट्रपति ने भी जताया दु:ख

इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

Kanpur Tractor Trolley Accident: सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत !

सीएम कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री योगी पूरे मामले की निगरानी खुद कर रहे हैं. इसके अलावा मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 30 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी श्रद्धालु उन्नाव जिले (Unnao District) में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा लौट रहे थे.

Kanpur Tractor Trolley Accident: सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत !

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी एक-एक कर वहां पहुंचा शुरू हो गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. साथ ही घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

कानपुर हादसे में मृतकों की सूची
1 मिथलेश 50वर्ष – पति रामसजीवन

2 केशकली पति देशराज

3 किरन &/.पिता शिवनारायण

4 – पारुल पिता रामाधर

5 – अंजली W/O रामसजीवन

6 – रामजानकी W/Oछिद्दू

7 – लीलावती पति रामदुलारे

8 – गुड़िया पति संजय

9 – तारा देवी पति टिल्लू

10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह

11 – सान्वी पिता कल्लू

12- शिवम पिता कल्लू

13 – नेहा पिता सुंदरलाल

14 – मनिसा पिता रामदुलारे

15- ऊसा पति ब्रजलाल

16- गीता सिंह पति शंकर सिंह

17 – रोहित पिता रालदुलारे

18- रवी पिता शिवराम

19 – जयदेवी पति शिवराम

20 – मायावती पति रामबाबू

22 सुनीता पिता प्रहलाद

23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन

24 – फूलमती पति स्व सियाराम

25 – रानी पति रामशंकर

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now