Jat Sansad: अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में हुई अहम नियुक्तियां, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी
₹64.73
Jat Sansad: डॉ. रामनिवास चौधरी जी (जोधपुर, राजस्थान) ‘अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद’ में राजस्थान प्रदेश के “प्रदेश अध्यक्ष” व श्री इंद्रराज पलसानिया जी (शाहपुरा-जयपुर, राजस्थान) को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में राजस्थान प्रदेश के “प्रदेश प्रतिनिधि” के पद पर आपको नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ।
आशा ही नहीं पूर्ण उम्मीद करते हैं कि आप इस पद पर रहते हुए अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद जो कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार सृजन व गौरवशाली जाट इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देष्यों को लेकर दुनिया भर में ऐतिहासिक कार्य कर रही हैं, इसी मिशन में आप अपना सर्वोच्च योगदान देंते हुई जाट समाज के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। जिससे विश्व पटल पर पुरी दुनिया जाट समाज को मान, सम्मान, स्वाभिमान व प्रोग्रेसिव समाज के रूप में देखें।
एक बार पुनः आपको व आपके परिवार को बधाई, शुभकामनाएँ “अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद” की पूरी टीम आपके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ करती।
रामावतार पलसानिया
(राष्ट्रीय अध्यक्ष-अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद)