National News: जम्मू- कश्मीर से बड़ी खबर, सेना के 3 जवान शहीद, आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी
₹64.73
Aug 5, 2023, 09:13 IST
![जम्मू- कश्मीर से बड़ी खबर, सेना के 3 जवान शहीद, आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/uploaded/96f79c305079e4f187cb2932506605df.jpg?width=823&height=450&resizemode=4)
National News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई।
एनकाउंटर में सेना के 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
इलाज के दौरान तीनों की देर रात मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम के हल्लन मंजगाम जंगल में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 3 जवान घायल हो गए।
आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।