Indian Railways: रेलवे की इस सुविधा के बाद यात्रियों की बल्ले-बल्ले, कम किराये में मिलेगी AC सुविधा

₹64.73
rdg


Indian Railways: भारतीय रेलवे में हर रोज लाखों लोग एक छोर से दूसरे छोर पर यात्रा करते हैं.

रेलवे आम जनमानस में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ इसका किराया भी सस्ता हैं.

vds

भारत में परिवहन के दूसरे साधन भारतीय रेलवे की तुलना में काफी महंगा है.

अब रेलवे में एक नई सुविधा लॉन्च कि जिसमें यात्री कम किराए में AC का मजा ले सकेंगे.

vds

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में अब 3E नाम से नया कोच जोड़ा है.

इस 3E कोच को इकॉनोमिक कोच नाम दिया गया है.

svd

इस कोच की सबसे बड़ी खास बात ये है, कि कम पैसों में सुविधाएं ज्यादा मिलेगी.

इस 3E कोच में यात्रीयों को बेडशीट और ब्लैंकेट भी थर्ड AC जैसे ही मिलेगें.

dv

भारतीय रेलवे ने 3E कोच की सुविधा फिलहाल कुछ ही ट्रेनों में उपलब्ध कराई हैं.
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now