Independence Day: कड़ी सुरक्षा में मनाया जायेगा राजधानी में आजादी दिवस
₹64.73
![15 aug](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/uploaded/8df5cbd5a62e6030fe4c46e653bf3730.jpg?width=823&height=450&resizemode=4)
दिल्ली में आजादी दिवस पर कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है |
लेटेस्ट AI टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है |
स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किये गये है | इसके अलावा अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे |
ये पुलिस कर्मी और अधिकारी दिन के मुख्य आयोजन स्थल लाल किला और कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग पर रहेंगे |
तैनात टीमों में एंटी सेबोटेज इन्वेस्टिगेशन एक्सेस कंट्रोल एंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को भी शामिल किया गया है |
वही राजधानी में भारी वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई है |
सीमाओं पर निगरानी के लिए और ख़ुफ़िया जानकारी के लिए अलग से टीम लगाई गई है |
यातायात को नियन्त्रण करने और जाम रोकने के लिए उचित प्रंबंध किये गये है |
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा पिछले दो महीनों से होटल गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट आवास और लॉज में अभियान चलाए जा रहे है. संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच के लिए शहर भर में हर चौराहे पर प्रतिदिन 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई|