हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट पर फिर सुनवाई ! पहले 4 बार मिल चुकी मोहलत

₹64.73
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट पर फिर सुनवाई ! पहले 4 बार मिल चुकी मोहलत
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट पर फिर सुनवाई ! पहले 4 बार मिल चुकी मोहलत

चंडीगढ़, 5 मई ( कमल वधावन ) : Junior Women Coach Sexual Harassment Case : हरियाणा की जूनियर महिला कोच यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की चंडीगढ़ पुलिस की याचिका पर आज फिर सुनवाई होगी।

बता दे कि इससे पहले मामले की सुनवाई कर रहे जज के ट्रांसफर होने से पुलिस को फिर तारीख मिली थी। कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए 5 मई की डेट तय की गई है।

हालांकि महिला कोच के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि मंत्री के मामले में जल्द सुनवाई के प्रावधान लागू किया जाए। संदीप सिंह को इस मामले में 4 तारीखों में कोर्ट से मोहलत मिल चुकी है।

चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने अदालत में मंत्री संदीप सिंह का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए याचिका दायर की थी। पुलिस ने याचिका में कहा है कि मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग जरूरी है।

इस दिन हुआ था मामला दर्ज हुआ
पंचकूला में तैनात जूनियर महिला कोच की ओर से यौन उत्पीड़न के संबंध में दी गई शिकायत पर 30 दिसंबर 2022 को पूर्व खेल मंत्री एवं पूर्व ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।

चंडीगढ़ की सेक्टर-26 थाना पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया था।

हालांकि टीम द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है। अब पुलिस को चार्जशीट दाखिल करनी है। लेकिन केस दर्ज होने के 90 दिन बाद भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की ।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now