Gurugram Metro: गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच होगा मेट्रो का विस्तार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा –
₹64.73
Jun 7, 2023, 18:05 IST


Gurugram Metro: मिलिनियम सिटी गुरुग्राम में लम्बे से हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच मेट्रो के विस्तार की मांग गुरुग्राम वासियों द्वारा की जा रही थी |
आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इसकी घोषणा की है |
मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम से हुडा सिटी सेंटर के बीच नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन की घोषणा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कैबिनेट का धन्यवाद किया ।
यह नये गुरुग्राम से ओल्ड गुरुग्राम की कनेक्टिविटी को सुगम बनाएगी, NCR क्षेत्र में तीव्र यातायात व रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक भी होगी।
हुडा सिटी से इन्फो सिटी जाने वाले और उद्योग विहार की कैनाक्टिविटी को आसान बनाकर हर ऑफिस जाने वाले हजारो यात्रियों के लिए आसान होगा |