केन्द्रीय कर्मचारियों पर सरकार मेहरबान, मिलेगी 2 साल की एक्स्ट्रा छुट्टियाँ

₹64.73
केन्द्रीय कर्मचारियों पर सरकार मेहरबान, मिलेगी 2 साल की एक्स्ट्रा छुट्टियाँ


सरकार ने ऑल इंडिया सर्विस (AIS) के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का पिटारा खोल दिया है | मिलने वाली छुट्टियों को लेकर नियम में संशोधन किया गया है| अब केन्द्रीय कर्मचारी अपने पूरे कैरियर के दौरान दो साल की पेड लीव कभी भी ले सकते हैं} यह छुट्टी सरकार की ओर से बड़े दो बच्चों के देखभाल के लिए अधिकमत 2 साल तक दिया जाएगा |

DoPT ने हाल ही में नया नोटिफिकेशन अभी विभागों को जारी किया है | 28 जुलाई को जारी हुए इस नोटीफिकेशन में  ऑल इंडिया सर्विस चिल्ड्रेन लीव रूल 1995 के नियम को संशोधित किया है | 
अब दो बड़े बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों  का अवकाश उनके 18 साल के होने तक कभी भी लिया जा सकता है |

चाइल्ड केयर ​लीव के तहत सदस्य को पूरे सर्विस के दौरान पहले 365 दिन की छुट्टी पर 100 फीसदी सैलरी का भुगता किया जाएगा| वहीं दूसरी 365 दिन की छुट्टी पर 80 फीसदी सैलरी का भुगतान किया जाएगा|

वही प्रोबेशन अवधि के दौरान चिल्ड्रेन लीव केयर का लाभ कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा | नोटिफिकेशन के मुताबिक, चिल्ड्रेन लीव अकाउंट को अन्य छुट्टियों के साथ भी नहीं जोड़ा जाएगा |


 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now