दिल्ली-गुरुग्राम वासियों के लिए खुशखबरी, NH 44 से जुड़ेंगे ये रास्ते
₹64.73
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। गुरुग्राम से दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे, दिल्ली से फाजिल्का नेशनल हाइवे नंबर 9, जींद और मेरठ नेशनल हाइवे 352 ए और दिल्ली से श्रीनगर नेशनल हाइवे नंबर 44 की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी |
एनएच 48 से बाहरी दिल्ली के रास्ते NH-44 को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) पर सफर के लिए अभी गुरुग्राम के लोगों और इंतजार करना पड़ेगा। इस हाइवे को गुरुग्राम से कनेक्ट करने के लिए बन रही सड़कों का काम अभी अधूरा पड़ा है।
इस हाइवे को गुरुग्राम से कनेक्ट करने के लिए बन रही सड़कों का काम अभी अधूरा पड़ा है। कई जगह काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिसके अगले साल 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है जबकि यूईआर-2 का 80 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है |
वहीं नए गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए भी एक घंटे का सफर कम हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने इसे एनएच 344 एम का नाम दिया है। इस हाइवे पर गुरुग्राम की तरफ से रोजाना करीब एक लाख वाहनों के निकलने का अनुमान जताया जा रहा है।