Girls Drink Whiskey: दिल्ली-मुंबई नहीं यहां की लड़कियां जमकर पीती है शराब, करोड़ों की गटक गई दारू, रिकॉर्ड सुनकर हो जाओगे हैरान
₹64.73
Girls Drink Whiskey: अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि देश के कुछ हिस्सों में लड़कियां लड़कों के मुकाबले ज्यादा शराब पीती हैं.
सर्वे के मुताबिक शराब पीने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा पुरुष हैं और दूसरे नंबर पर महिलाएं आती है.
लेकिन भारत में एक शहर की लड़कियों ने शराब पीने में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं
अरुणाचल प्रदेश में 15 साल से ऊपर की सभी 24% लड़कियां शराब पीती हैं. उन्होंने एक साल में करोड़ों की शराब पी डाली है।
दूसरे नंबर पर देश का सिकिम्म राज्य आता है जहां पर लगभग 16% शराब की खपत महिलाओं द्वारा की जाती है.
जहां तक दिल्ली, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्थान और गोवा की बात है तो वहां शराब का कंजप्शन 20 फीसदी से भी कम है.
यहां लड़कियां शराब पीती हैं लेकिन बाकि शहरों से कम का आंकड़ा यहां का है। देश में करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं.
देश में हर साल अरबों लीटर शराब की खपत होती है. हाल ही में दिल्लीवालों ने 61 करोड़ बोतल शराब की पी डाली हैएक साल में अरबों की शराब