News Update: एक पेपर में नम्बर आये कम, 12 वीं की छात्रा ने लेली अपनी जान

₹64.73
News Update: एक पेपर में नम्बर आये कम, 12 वीं की छात्रा ने लेली अपनी जान
News Update: एक पेपर में नम्बर आये कम, 12 वीं की छात्रा ने लेली अपनी जान

News Update: मई के महीने में जैसे ही बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम आने शुरू हो जाते है  वैसे ही छात्रों पर परिणाम का दबाव बढ़ता चला जाता है |

सीबीएसई द्वारा परिणाम घोषित होने के बाद टोपर बच्चों में जहाँ ख़ुशी की लहर थी वही कुछ ऐसे बच्चे भी होते है जो अपने परिणाम से खुश नहीं होते है |

हालाँकि ऐसे में माता -पिता उन्हें हताशा न होने के लिए प्रेरित करते है और आगे बेहतर करने की सलाह देते है | ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी है जो इस परिणाम को इतना दिल से लगा बैठते है कि इस अवसाद से निकलने में महीनों लगा देते है वही कुछ अपने जीवन तक को ख़त्म कर देते है |

ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के पित्थोरागढ़ जिले से सामने आई है जहाँ एक लड़की ने 12 वीं के गणित के पेपर में कम नंबर आने से इतनी हताश हुई की उसने सुसाइड कर लिया |

बताया जा रहा है कि छात्र के बाकि सभी विषयों में 60 प्रतिशत से अधिक नम्बर आये थे लेकिन एक पेपर में कम नम्बर आये थे | जिसके बाद लड़की ने निराश हो कर जहरीला पदार्थ निगल लिया |

प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश पाण्डे ने बताया कि बुंगाछीना क्षेत्र की एक छात्रा ने गणित विषय में कम नंबर आने पर शुक्रवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ निगलने के बाद परिजन उपचार के लिए उसे को जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान युवती ने शुक्रवार देर रात को दम तोड़ दिया।

इस हादसे से छात्रा के परिजनों से लेकर स्कूल के शिक्षक सभी हैरान और परेशान है |

Read Also: कुरुक्षेत्र में 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर डाली विडियो, सरपंच सहित अपनों को ही ठहराया जिम्मेदार 

पुलिस ने छात्रा का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now