Free Coaching for NEET-JEE: नीट-जेईई मेन जैसी परीक्षाओं के लिए अब नहीं देनी होगी मोटी फीस, अब सरकार कराएगी तैयारी
₹64.73

Free Coaching for NEET-JEE: बढ़ती हुई मंहगाई के साथ आज के समय में छात्रों को नीट, जेईई और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना किसी परेशानी से कम नहीं रह गया है. इन विषयों की कोचिंग संस्थानों पर बेहद महंगी- महंगी फीस होती है, लेकिन अब यहां के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार अब ऐसी कोशिश में जुटी है, जिससे घर बैठे ही ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा सके। निजी कोचिंग संस्थानों की मोटी फीस के चलते कोचिंग से वंचित रह जाते है, ऐसे छात्रों का वित्तीय बोझ भी कम होगा।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इस दिशा में गंभीरता से काम शुरू किया है। साथ ही इसके अमल का जिम्मा एनसीईआरटी को सौंपा है। जो इन दिनों छात्रों को आनलाइन पढ़ाने के अभियान में जुटी हुई है। टेलीविजन और यू-ट्यूब के जरिये लगेगी क्लास, देशभर के बच्चे ले सकेंगे इसका लाभ। निजी कोचिंग की ज्यादा फीस के चलते बड़ी संख्या में छात्र दाखिला नहीं ले पाते हैं।
शुरुआती चरण में मेडिकल में दाखिले से जुडी नीट (National Eligibility cum Entrance Test) व इंजीनियरिंग में दाखिले से जुड़ी परीक्षा जेईई मेन ( joint entrance exam ) और विश्वविद्यालयों में दाखिले से जुड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) की तैयारी कराई जाएगी।
अभिभावकों द्वारा लाखों की फीस चुकाए जाने के बाद छात्र इन परीक्षाओं को लेकर और भी दबाव में रहते हैं। हालांकि, ये कक्षाएं कब से शुरू होंगी, यह अभी तय नहीं है। लेकिन जो संकेत दिए जा रहे हैं, उससे लगता है कि छात्रों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा।