Big Breaking : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, सीबीआई ने जारी की किया था नोटिस ! कई किसान नेता भी हिरासत में !
₹64.73


- पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत खाप और किसान नेता पुलिस हिरासत में
- दिल्ली आरके पुरम थाने में हिरासत में लिए गए सभी नेता
- आज हरियाणा से खाप और किसान नेता सत्यपाल मलिक को समर्थन देने पहुंचे थे दिल्ली
- किसान नेताओं और खापों ने शुरू की नारे बाजी
दिल्ली, 22 अप्रैल ( कमल वधावन ) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सत्यपाल मलिक को उनके निवास सोम विहार से हिरासत में लेकर आरके पुरम थाने ले जाया गया। जानकारी के अनुसार किसान संगठनों के जो लोग सत्यपाल मलिक से मिलने आए थे उनको भी हिरासत में लिया गया ।

अभी अभी गुरनाम सिंह चढ़ूनी व अन्य लोगों को दिल्ली आर.के.पूरम से सत्यपाल मालिक जी से मिलने पे अरेस्ट कर लिया है। आज हरियाणा से खाप और किसान नेता सत्यपाल मलिक को समर्थन देने दिल्ली पहुंचे थे। किसान नेताओं और खापों ने नारे बाजी शुरू कर दी ।
बता दे कि केंद्र सरकार की कमियों को उजगर करने वाले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अब सीबीआई ने नोटिस जारी किया था। हालांकि बता ये जा रहा हैं कि जम्मू-कश्मीर में बीमा घोटाले के संबंध में सीबीआई ने मलिक को नोटिस जारी किया था । पिछले 7 महीने में मलिक को सीबीआई ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। नोटिस पर सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस और आप आदमी पार्टी ने कड़ी नाराजगी जताई।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सत्यपाल मलिक ने न्यूज़ वेबसाइट ‘द वायर’ के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। साक्षात्कार में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए थे।
मलिक ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहने के दौरान (23 अगस्त-2018 से 30 अक्टूबर, 2019) उन्हें 2 फाइल पास करने के एवज में 300 करोड़ रुपए की रिश्वत का ऑफर दिया गया था। बाद में मेडिकल इंश्योरेंस की योजना वापस ले ले गई। सीबीआई ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की थी।