पीएम -किसान योजना की 14वीं क़िस्त के लिए करनी होगी तीन तरह से ई-केवाईसी, पढ़े पूरी खबर

₹64.73
पीएम -किसान योजना की 14वीं क़िस्त के लिए करनी होगी तीन तरह से ई-केवाईसी, पढ़े पूरी खबर
पीएम -किसान योजना की 14वीं क़िस्त के लिए करनी होगी तीन तरह से ई-केवाईसी, पढ़े पूरी खबर

PM-kisan Yojna: देश के लाखो किसानों को नरेंदर मोदी सरकार साल में तीन बार सीधे किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपये भेजती है | जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है सिर्फ उन्हीं किसानों को इस योजना से लाभ मिलता है |

लेकिन पिछले कुछ महीनों से सरकार इन सभी किसानों के जमीन के डाटा और आधार के द्वारा केवाईसी कर रही है | ताकि किसी भी ऐसे व्यक्ति को इस योजना का लाभ न मिले जो इसके योग्य नहीं है | सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि एक भी किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रहे |

अगर आप पीएम -किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त अपने खाते में चाहते है तो अपनी E-KYC जरुर करवाए
E-KYC आप तीन तरीके से करवा सकते है –

पीएम -किसान योजना की 14वीं क़िस्त के लिए करनी होगी तीन तरह से ई-केवाईसी, पढ़े पूरी खबर
  1. अपने नजदीकी CSC सेंटर विजिट करके अपने आधार बेस्ड kYC करवा सकते है
  2. अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी KYC करवा सकते है
  3. आप खुद भी KYC करवा सकते है – https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx या https://pmkisan.gov.in/ पर जा कर अपनी kYC करवा सकते है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now